संकन:नहर में कटान, सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद

सपा उप जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह "सिसोदिया" के नेतृत्व में राज्यपाल महोदय को ज्ञापन 

संतकबीर नगर (उ.प्र.) (अर्जुन यादव)। आज  ख़लीलाबाद के कोनी-नौरंगिया के पास सरयू नहर खंड के बड़ी नहर में कटान की वजह से सैकड़ों एकड़ खेत का फसल बर्बाद हो गया । विगत 5 वर्षों से लगातार यह कटान ही रही है लेकिन कोईअधिकारी आज तक इस समस्या का निराकरण नही कराया,आज पुनः यह कटान हो गई । 

दुःखी किसानों ने आज  समाजवादी पार्टी  के उप जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह "सिसोदिया"  के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया संतकबीर नगर के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी ख़लीलाबाद के माध्यम से दिया,एवम उपजिलाधिकारी  एवम पुलिस क्षेत्राधिकारी  को पूरे प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कराकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया  

महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित  ज्ञापन में प्रथम बिंदु किसानों की बर्बाद फसल का मुवावजा, टूटी हुई नहर का बोल्डर पिचिंग कराने  एवम नहर टूटने की स्थिति में पानी के जमाव को कष्टहरणी नदी से जोड़ने एवम तामेश्वरनाथ-मैनसिर मार्ग के मध्य नहर में अस्थाई अप्रोच को हटाकर स्थाई पुलिया बनाने एवम दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की गई है।

इस अवसर पर प्रमोद यादव,परम वीर पासवान,राघवेंद्र सिंह,हरिगोविंद सिंह,गुगली,अजय यादव,अरविंद चौधरी,मैनपाल चौधरी,चंद्रकेश चौरासिया,ओमप्रकाश यादव,सुरेंद्र यादव,परमेश्वरी पासवान,राजेन्द्र पासवान,हर्ष यादव,महेश अग्रहरी,अनीश ओझा,अवधेश पांडेय,दीपक सहित हजारों किसान उपस्तिथि रहे।

उप जिलाधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया कि किसानों की सभी मांगो को पूरी करने हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे ।