राष्ट्रीय मतदाता दिवस २५ जनवरी को मनाया जाएगा

संतकबीर नगर (उ.प्र.) ।  जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जाएगा, इस अवसर पर पूर्वान्ह 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त कार्यालयों/विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण्ण रखने तथा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए विना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने सम्बंधि शपथ ली जाएगी। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन स्कूल व शैक्षिक संस्थानों में प्रजातात्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ‘‘लोकतंत्र एवं मतदाता सहभागिता’’  विषय पर विभिन्न गतिविधियां जैसे-निबन्ध, वाद-विवाद, प्रतियोगिता, माॅक पोल, ड्राइंग एवं क्विज प्रतियोगिता आदि आयोजित किये जाने सम्बधी निर्देश दिये गये है, तथा मतदाता शपथ/कार्यक्रमों की फोटोग्राफ एवं सी0डी0 जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है।

 उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 महामारी के रोकथाम के संबंध में अपनाये जाने वाले समस्त सुरक्षात्मक उपायो/निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये है।

अपर जिलाधिकारी ने आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सफल बनाने के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के अनुसार संबंधित विभागीय अधिकारियों को पूरी निष्ठा लगन एवं समर्पण भाव से अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन का निर्देश दिया है। विशेष तौर पर मतदान में महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरूकता लाने के लिए ग्रामीण स्तर पर कार्यरत कर्मियों जैसे आशा, आगनवाडी कार्यकर्ती, महिला स्वयं सहायता समूहो सहित महिला आईकाॅन इत्यादि की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश  अपर जिलाधिकारी ने दिये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की फोटो एंव वीडियोंग्राफी कराये जानेे तथा ससमय निर्वाचन आयोग की वेव साइट पर उसे अपडोल किये जाने के भी निर्देश दिये गये।