बस्ती (उ.प्र.) । स्वामी विवेकानंद की जयंती अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक गोपाल भगत के संयोजन में शिव हर्ष किसान पीजी कालेज परिसर में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का शुभारंभ हुआ जो 21 जनवरी तक चलेगा ।इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
संगोष्ठी में सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो सम्मेलन में अपने भाषण के जरिये भारत की प्रतिष्ठा वैश्विक स्तर पर बढ़ाई थी। हर्रैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि गुरु स्वामी रामकृष्ण के निधन के स्वामी जी के जीवन में नया मोड़ आया। विधायक संजय प्रताप जायसवाल व विधायक रवि सोनकर, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने भी अपने विचारों को साझा किया।
इस अवसर पर श्रम विभाग की ओर से लाभार्थियों में साइकिल वितरित किया गया। बालिका मदद योजना के तहत छह लोगों के परिजनों को दो-दो लाख का चेक भी मिला। महेश शुक्ल, डीपी सिंह, पंकज कुमार सिंह, निलोफर उस्मानी, बृजभूषण मौर्य, जगदीश शुक्ल, इंद्रजीत मौर्य, अरुण पांडेय, राम दुलार मौजूद रहे।