संतकबीर नगर (उ.प्र.) (अर्जुन यादव)। 8 जनवरी को अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का विदाई समारोह रिजर्व पुलिस लाइन सन्तकबीरनगर के सभागार में आयोजित किया गया । पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर डॉ0 कौस्तुभ द्वारा पुलिस लाइन सभागार मे प्रतीक चिन्ह, अंगवस्त्र व फूल-माला पहनाकर पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
जनपद सन्तकबीरनगर के पुलिस अधिकारियों द्वारा नम आँखों से अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यो की भूरि –भूरि प्रशंसा की गयी व उनकी सेवाओ के दौरान किये गये सराहनीय कार्यो का स्मरण किया ।
इस विदाई समारोह मे क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद गयादत्त मिश्रा, क्षेत्राधिकारी धनघटा अम्बरीश भदौरिया, क्षेत्राधिकारी मेंहदावल रामप्रकाश, निरीक्षक प्रज्ञान त्रिलोचन त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक पंकज कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद मनोज कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा श्रीप्रकाश यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा रविन्द्र कुमार गौतम, थानाध्यक्ष महुली प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा रोहित प्रसाद, प्रभारी निरीक्षक थाना मेंहदावल प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना बेलहरकला अनिल दूबे, थानाध्यक्ष धर्मसिंहवा धर्मेन्द्र तिवारी, प्रभारी यातायात उ0नि0 संतोष मिश्रा, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक हरिकेश पाण्डेय, प्रधान लिपिक उमाशंकर यादव सहित पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी गयी ।