इस तरह के कैंपों में अपनी सहभागिता बढ़ाएं:डॉ ए.के. चौधरी

वृहद मानसिक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सम्पन्न

बस्ती (उ.प्र.) । आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली में  वृहद मानसिक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली के अधीक्षक डॉ ए.के. चौधरी एवं महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉक्टर मलिक अकमलुद्दीन ने फीता काट कर किया। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली के समस्त चिकित्सक उपस्थित रहे और संबंधित मरीजों को परामर्श दिया। 

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के अधीक्षक डॉ ए.के. चौधरी ने जनमानस से अपील किया कि इस तरह के कैंपों में अपनी सहभागिता बढ़ाएं। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में चिन्हित स्थानों पर फिर कैम्प लगाए जाएंगे।  

आज इस वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 156 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें 24 मानसिक अस्वस्थ, 25 व्यक्ति उच्च रक्तचाप के तथा 35 मधुमेह के चिन्हित कर उपचार एवं परामर्श दिया गया। 
  
इस मेगा कैम्प में जिले से एन सी डी कार्यक्रम के प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी आनन्द गौरव शुक्ल और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के साइकेट्रिक सोशल वर्कर डॉ. राकेश कुमार, साइकेट्रिक नर्स नीलम शुक्ला, कम्युनिटी नर्स सत्यम मिश्रा, केस रजिस्ट्री असिस्टेंट निधि राव एवं संजय पटेल और सीएचसी रुधौली के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।