संकन:देश के विकास के लिए अन्नदाता किसानो की खुशहाली बेहद जरूरी:जय चौबे

  • बृहद किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न
  • किसान भाई परम्परागत कृषि के तौर तरीको से उपर उठकर आय के स्रोत को बढावे:मुख्य विकास अधिकारी
  • जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है: जिला कृषि अधिकारी

संतकबीर नगर (उ.प्र.) (अर्जुन यादव) जनपद में किसान कल्याण मिशन के अन्तर्गत विकास भवन परिसर, मेंहदावल विकास खण्ड परिसर एवं विकास खण्ड पौली में कृषि विज्ञान केन्द्र बगही पर बृहद किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग सहित किसान हित से जुड़े अन्य संबंधित विभाग जैसे पशुपालन, मत्स्य विभाग पालन, उद्यान और खाद्य विभाग, श्रम विभाग, मण्डी परिषद, बैंक आदि विभागों द्वारा किसान लाभार्थी योजना योजना और उत्पादों से संबंधित स्टाल लगाते हुए किसान मेले में आये किसानो को योजनाओ, यत्रो, उत्पादो आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

किसान कल्याण मिशन के तहत विकास भवन परिसर में आयोजित किसान गोष्ठी और कृषक मेला के मुख्य अतिथि सदर विधायक  दिग्विजय नारायण उर्फ ​​जय चौबे ने दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया और परिसर में विभिन्न विभागों और स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए योजनाओं का अवलोकन किया।  उत्पादों के बारे में योग्यता और जानकारी प्राप्त की और किसान हित योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करते हुए कृषकों को लाभ  के लिए प्रेरित भी किया। 

विधायक जय चौबे  ने इस अवसर पर आयोजित किसान गोष्ठी में किसानों से आये हुए किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद के स्वदेश विकास के लिए अन्नदाता किसानो की खुशहाली बेहद जरूरी है। उन्होंने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओ, कृषि की नई तकनीकों का उपयोग और इसके प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए हुए नए कृषि सुधार कानून के सुधार का भी उल्लेख किया। किसान मेला एवं प्रदर्शनी के दौरान जनपद में कृषि, पशुपालन, उद्यान आदि क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किए किसानो को विधायक जय चौबे द्वारा सम्मान पत्र एवं विगत कुछ दिनों के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड से अच्छादित किया गया।  

मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्र ने किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए किसानो से आधुनिक और व्यवसायिक खेती करने और इस दिशा में अन्य लोगों को भी प्रेरित करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसान भाई परम्परागत कृषि के तौर तरीको से उपर उठकर अपनी खेती के साथ-साथ पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन आदि की भी योजनाओ का भी लाभ लेते हुए आय के स्रोत को बढावे और इस संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वे संबंधितित विभाग से संपर्क कर जानकारी प्राप्त करें।

 इस अवसर पर उप कृषि निदेशक बी परिक्षेत्र उ 0 प्र 0 कृषि भवन लखनऊ एवं नोडल अधिकारी श्रवण कुमार ने कृषकों की आयु दोगुनी करने की दिशा में केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना '' कृषक उत्पादक संगठन '' (एफ 0 पी पी ओ 0) के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसमें कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य पालन और अन्य संबंधितित कार्यो से जुड़े 10 किसान मिलकर एक समूह बनाकर इसका संचालन करते हैं। उन्होंने एफ 0 पी 0 ओ 0 की आवश्यकता और लाभ को विस्तार से समझाते हुए कहा कि कृषि में व्यवसायीकरण को बढावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इस स्किम के लाभ, संरचना एवं संगठन के पंजीकरण आदि से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी।

 जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा ने कृषक हित में विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओ की जानकारी देने के साथ-साथ कहा कि जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि किसान भाई विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उपलब्ध कराई जा रही अनुदान का लाभ ले। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अबतक 1 करोड़ 90 लाख रू0 की धनराशि विभिन्न योजनाओं के तहत अनुदान के रूप में किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। 

जनपद के प्रगतिशील किसान श्री सुरेन्द्र राय ने किसान गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कृषक हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ और खेती बाड़ी से सम्बंधित जानकारी दी और उन्होंने कहा कि भूमि के उर्वरा शक्ति बढाने के लिए किसान भाई अपने खेतो में फसल अवशेषों को विल्कुल न जलाये। उन्होंन ने कहा कि फसल अवशेष के जलाये जाने से मिट्टी मे मौजूद जैविक खाद बनाने वाले कीट मर जाते है जिससे सबसे ज्यादा नुकसान स्वंय किसानो का ही होता है। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के डॉ।0 ओपी मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि जय प्रकाश निषाद, अवधेश सिंह, सहित जनपद के प्रगतिशील किसान एवं जनपद अधिकारी अधिकारीगण उपस्थित रहें।