संतकबीर नगर (सू.वि.उ.प्र.) (कैलाश संत)। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं/अभियान में प्रगति, कोविड-19 प्रतिरक्षण टीकाकरण से सम्बंधित प्रशिक्षण एवं तैयारियों की समीक्षा बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक के प्रारम्भिक चरण में जनपद में नियमित टीकाकरण की समीक्षा के दौरान कुछ विकास खण्डों में टीकाकरण की दर अपेक्षाकृत कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित मेडिकल आफिसर को इसमें गुणवत्तापरक तेजी लाने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि सुपरवाइजरी विजिट में निरन्तरता बनाये रखी जाय।जिलाधिकारी ने विकास खण्ड स्तर पर तैनात मेडिकल अफिसर को स्वंय साप्ताहिक समीक्षा करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी कारण से टीकाकरण से वंचित बच्चों को चिन्हित करते हुए उन्हें बुलाकर केन्द्रों पर ले जाकर टीका लगवाने को प्राथमिकता दी जाए।
कन्या सुमंगला योजना के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों को आनलाइन करने की प्रगति अपेक्षाकृत कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि आपसी समन्वयता बनाकर ससमय लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाए। जनपद में आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाने जाने की अतयन्त धीमी प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने हैंसर, मेंहदावल, बेलहरकला, पौली विकास खण्डों के मेडिकल अफसर को चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में सुधार न कर पाने की स्थिति में उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।