संतकबीर नगर (उ.प्र.) (अर्जुन यादव)। समाजवादी पार्टी जिला इकाई की मासिक बैठक 10 जनवरी दिन रविवार को समय सुबह 10:00 बजे जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पुरानी सब्जी मंडी खलीलाबाद पर सम्पन्न होगी उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष श्री गौहर अली खां ने दी।
उन्होने जिला संगठन के समस्त पदाधिकारी गण,सांसद/पूर्व सांसद, विधायक/पूर्व विधायक, विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी गण, विधानसभा अध्यक्ष गण, जिला पंचायत अध्यक्ष/पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य गण, ब्लाक प्रमुख/पूर्व ब्लाक प्रमुख गण, फ्रंटल एवं प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारी गण, ब्लॉक अध्यक्ष गण, समस्त वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं से समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया है ।