संतकबीरनगर (उ.प्र.) । धनघटा-खलीलाबाद मार्ग पर समरडाड़ गांव स्थिति एस.आर. पेट्रोल पंप के पास एक नीलगाय और एक बाइक के टक्कर में एक परिवार के तीन लोगों के घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिनमें से एक बच्चे की हालत गंभीर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धनघटा थानाक्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी जावेद अपनी पत्नी व बेटे के साथ कहीं जा रहे थे। जैसे ही बाईक एस.आर. पेट्रोल पंप के पास से गुजर रही थी कि सड़क पार कर रही नीलगाय से टकरा गई। टक्कर में तीनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर पहुंचाया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथनगर में घायलों का प्राथमिक उपचार हुआ। घायल बालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।