संतकबीरनगर (उ.प्र।) (अर्जुन यादव) । आज दिनांक 25.12। 2020 को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शासन के निर्देशानुसार नव मंडी स्थल खलीलाबाद के परिसर में किसान दिवस और किसान गोष्ठी का आयोजन प्रात: 11:00 बजे किया गया।
गोष्ठी में मुख्य अतिथि विधायक श्री दिग्विजय नारायण उर्फ अजय चौबे, नव कुमार श्रीवास्तव सभापति, उप जिला अधिकारी अमित गुप्ता, सचिव मंडी समिति रामेश्वर यादव, विपणन निरीक्षक व अन्य कर्मचारियों और कृषकों की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुआ।
सर्व प्रथम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी के चित्र पर मुख्य अतिथि विधायक श्री दिग्विजय नारायण उर्फ अजय चौबे ने माल्यार्पण किया। तपोपरान्त सीमित की विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को सचिव रामेश्वर यादव द्वारा जानकारी दी गई ।
मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत जनपद संत कबीर नगर के लाभार्थी 4 किसानों को विधायक जी द्वारा उपहार वितरण किया गया। जिसमें रामनिवास पुत्र सरजू ग्राम बल्गो आजमपुर संत कबीर नगर, शंकर पुत्र जय श्री, ग्राम ग्रामपुर संत कबीर नगर, सुभाष चंद्र पुत्र विष्णु ग्राम मोहम्मदपुर संत कबीर नगर, कन्हैया पुत्र त्रिवेणी ग्राम देवरा संत कबीर नगर ।
मुख्यमंत्री कृषक उपहार वितरण के उपरांत दोपहर 12:00 बजे से माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा किसानों को किए गए संबोधन का सीधा प्रसारण दिखा कर कार्यक्रम का समापन किया गया है।