नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने ग्राम पंचायत देवलसा का निरीक्षण किया

सन्तकबीर नगर (उ.प्र.) (कैलाश संत)  शासन के निर्देश पर प्रत्येक माह जनपद के दौरे पर किसी एक ब्लाक के किसी एक ग्राम पंचायत के निरीक्षण के क्रम मे विकास खण्ड बेलहर कला के ग्राम पंचायत देवलसा का निरीक्षण नोडल अधिकारी अनिल कुमार ने किया । निरीक्षण के दौरान  शिकायतकर्ताओ का तांता लगा रहा । जिसके निस्तारण आदि के क्रम मे नोडल अधिकारी अनिल कुमार आई ए एस  सख्त नजर आये । एक्शन लेते हुए श्री कुमार ने कहा कि देर शाम सारा रिकार्ड हमे उपलब्ध कराया जाय अन्यथा सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी ।

नोडल अधिकारी के पूर्व नियोजित कार्यक्रम  मे विकास कार्य व अन्य कार्यक्रम मे शिकायतकर्ताओ का तांता लगा रहा । राजस्व गांव इनरपुर के राशनकार्ड से वंचित ग्रामीण जहां नोडल अधिकारी को शिकायती पत्र के माध्यम से राशनकार्ड बनवाने का मांग किये वही पी एम आवास लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियो को लाभ देने की मांग की गयी । इस दौरान वरासत करवाने की , किसान दुर्घटना बीमा एवं किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी एवं लाभ मुहैया कराने की बात कही गयी ।

 नोडल अधिकारी के प्रत्येक माह दौरे का जिक्र करते हुए जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र ने बताया कि प्रत्येक माह दौरे के दौरान आप द्वारा चुने गये किसी एक ग्राम पंचायत के लोगो से रूबरू होते हुए आप की व ग्राम पंचायत की समस्या को सुना जाता है तथा शासन द्वारा कल्याणकारी योजनाओ का लाभ शासन के मंशा के अनुरूप मिल रहा है की नही उसे आप सब से बात करके जानने का प्रयास किया जाता है । ग्राम पंचायत के विकास की जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी रेनु चौधरी ने शौचालय लाभ संख्या , प्रधानमंत्री आवास लाभ आदि की जानकारी दी गयी । इस दौरान कम्बल वितरण भी किया गया । 

निरीक्षण कार्यक्रम मे मुख्य विकास अधिकारी अतुल कुमार मिश्र, पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर मिश्र, जिला विकास अधिकारी राजित राम मिश्र, उपजिलाधिकारी मेहदावल, तहसीलदार प्रियंका चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी , खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह , सहायक विकास अधिकारी सभाजीत यादव, ग्राम सचिव श्रवण पासवान, राजेश पाण्डेय, बबलू निषाद, अभिनय वत्स, सौरभ चौधरी, दिनेश गोस्वामी, पवन पाण्डेय, सुशील कुमार, ए पी ओ, राजू राय, ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, डी पी ओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।Facebook