रोगी को ठेेले पर लाद कर हर्रैया अस्पताल पहुंचाया

बस्ती (उ.प्र.)।  हर्रैया ब्लॉक के कुचेला गांव की एक बुजुर्ग महिला की तबियत अचानक ख़राब हुई और परिजन एम्बुलेंस के लिए फोन लगातार मिलाते रहे लेकिन फ़ोन नहीं मिला तब परिजनों ने रोगी को ठेेले पर लाद कर हर्रैया अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज शुरू हुआ।

परिजनों ने बताया कि एम्बुलेंस को फोन काफ़ी देर तक मिलाया जाता रहा लेकिन फ़ोन नहीं मिला तब रोगी को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचाया गया। रास्ते भर बीमार को ठेले पर जाते हुए देखकर लोग अचंभित थे।

सीएचसी अधीक्षक आर के यादव ने बताया कि एम्बुलेंस सेवा की मानीटरिंग लखनऊ से होती है वैसे अस्पताल में पर्याप्त एम्बुलेंस है।