बस्ती (उ.प्र.) । स्थानीय मण्डल मुख्यालय से प्रकाशित राष्ट्र कौशल टाईम्स का सातवां स्थापना दिवस सत्रह जनवरी 2021 को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर 'डिजिटल युग में मीडिया के समक्ष चुनौतियां' विषय पर संगोष्ठी भी की जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एवं उपजा के प्रदेश सचिव वरिष्ठ पत्रकार जयन्त कुमार मिश्र ने बताया
कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशिष्ट जनों को सम्मानित भी किया जाएगा।
प्रदेश सचिव श्री मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय होंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन और पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा होंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय द्वारा किया जायेगा।