इलाहाबाद । सरकार किसानों को अनुंबध खेती के संबंध में हितों की रक्षा की गारंटी देगी। उनकी सरकार किसानों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है क्योंकि उनकी सम्पन्नता से ही देश की प्रगति सुनिश्चित होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए 90 करोड़ रुपए कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में हो रहे किसान आंदोलन का भी जिक्र किया और विपक्ष पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया । मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के किसानों से किए वादे को भी दोहराया जिसमें कहा गया था कि एमएसपी और मंडी पहले की तरह जारी रहेंगी।