केंद्र सरकार ने बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रभारी की सुरक्षा को बढ़ाई

 कोलकाता ।  पश्चिम बंगाल में बीते दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हुए हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने बीजेपी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।  उन्हें पहले से जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। अब विजयवर्गीय को बुलेटप्रूफ गाड़ी दी गई है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और विजयवर्गीय के काफिले पर गुरुवार को उस समय हमला हुआ था। जब वे आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के लिए डायमंड हार्बर जा रहे थे। इस दौरानए उनकी गाड़ियों पर पत्थरबाजी हुई थी। विजयवर्गीय ने पूरी घटना का वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में बाहर से गाड़ी के ऊपर पत्थर फेंकते हुए लोग दिखाई दे रहे थे। बीजेपी ने हमले के पीछे टीएमसी का हाथ बताया था। जिसे ममता बनर्जी ने खारिज कर दिया था।