संत कबीर नगर (उ.प्र.)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का उदघाटन समारोह स्थानीय प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद संतकबीरनगर में दिनांक 17 नवम्बर को अपर जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पर्चन कर शुभारंभ की घोषणा किया।
कार्यक्रम में उपस्थित उप जिलाधिकारी खलीलाबाद श्री आर० एन त्रिपाठी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप प्रत्येक वर्ष नवंबर माह में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया जाता है। जिसमें गलत नाम संशोधन स्थान परिवर्तन एवं नए मतदाताओं को सूची में नाम बढाने का कार्य शासन स्तर पर किया जाता है। जिनमें संबंधित बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मतदाताओं की सूची के पुनरीक्षण कार्य संपादित करेंगे प्रत्येक बूथ पर इसके लिए 22 नवंबर 28 नवंबर 5 दिसंबर एवं 13 दिसंबर को विशेष स्थितियां चिन्हित की गई है जिसमें 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले बालक बालिकाओं को नए मतदाता के रूप में नामांकित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रायः गलत नाम एवं बालिकाओं के विवाह के कारण नाम स्थान परिवर्तन की समस्याएं आती रहती हैं। निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि सूची सर्वथा अपडेट रहे जिसके लिए सूची के प्रकाशन के साथ ही उसके पुनरीक्षण का अद्यतन प्रयास किया जा रहा है।