संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानपुर के केवटहिया पुरवा निवासी एक युवक ने रविवार को घर के अंदर लटक कर आत्महत्या कर ली। युवक की मां ने अजाव गांव के प्रधान के पति और उनके सहयोगियों के उकसाने पर बेटे ने आत्महत्या की है का आरोप लगाया है । इस मामले में पुलिस ने प्रधान के पति और उसके कुछ अज्ञात सहयोगियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केवटहिया पुरवा निवासी 18 वर्षीय गोलू उर्फ शनि ने रविवार को घर के अंदर छत के पंखे से फंदा लगाकर लटक गया। परिजन आनन-फानन में उसे हरिहरपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और परिजन शव को घर ले आए। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीड़ित मां कमलावती का आरोप है कि बगल के गांव अजाव के प्रधान के पति पवन ओझा ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर उसके बेटे गोलू उर्फ सन्नी को काली मंदिर के पास जमकर पिटाई की थी। इससे आहत होकर उसका बेटा गोलू घर पहुंचा और कमरा बंद करके छत के पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रधान के पति पवन ओझा तथा सहयोगियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक ने घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की मां के तहरीर पर अजाव के प्रधान के पति पवन ओझा और कुछ सहयोगियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।