जम्मू:सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता,4 आतंकवादियों को ढेर,ऑपरेशन जारी

जम्मू | जम्मू जिले के नगरोटा इलाके में आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। गुरुवार तड़के हुए मुठभेड़ में 4 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी ट्रक में सवार होकर आ रहे थे। 



प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने खुफिया रिपोर्ट मिलने पर बन टोल प्लाजा के पास एक नाका लगाया था। आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर निकलने की फिराक में थे। सुबह 5 बजे के करीब गाड़ियों की चेकिंग के दौरान आतंकवादियों के एक ग्रुप ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।


पुलिस को पूरी खबर थी कुछ आतंकवादी पाकिस्तान से कश्मीर आ रहे थे। जिला पंचायत चुनाव में हमले की थी साजिश। जम्मू में चारों को मार गिराया गया है। साउथ कश्मीर जाने की मंशा हो सकती है। जम्मू नंबर लगे ट्रक के आधार पर जांच की जा रही है। जैश के आतंकी हो सकते हैं।


पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही जम्मू से श्रीनगर जाने वाले हाइवे को भी बंद कर दिया गया है। ऑपरेशन अभी जारी है। अब तक 4 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं। इस मुठभेड़ के बाद उधमपुर जिले में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। माता वैष्णो देवी मंदिर के कटरा बेस कैंप की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादी इस महीने के अंत में होने वाले जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों को प्रभावित करने के लिए कश्मीर घाटी की ओर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान हमारे राजनीतिक कामों में परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहा है।


 कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान ने इस तरफ आतंकियों की घुसपैठ कराने और आगामी चुनावों को बाधित करने की कोशिशें बढ़ा दी हैं। इसके लिए जम्मू पुलिस और सुरक्षाबलों ने चार पाकिस्तानियों (आतंकियों) को मार कर अच्छा काम किया है। उनका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए कश्मीर आना था। आईजीपी ने कहा कि हमें आशंका थी कि आतंकी चुनावों को प्रभावित करने के प्रयास में लगे हुए हैं, लेकिन सुरक्षाबल हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार थे।


उन्होंने कहा कि चाहे कोई चुनाव हो, 15 अगस्त या 26 जनवरी या यहां तक कि कोई महत्वपूर्ण व्यक्ति आ रहा हो, आतंकियों के हमले की आशंकाएं हमेशा बनी रहती हैं, लेकिन हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम उम्मीदवारों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं उन्होंने कल से चुनाव प्रचार के लिए मैदान में जाना शुरू कर दिया है। डरने की कोई बात नहीं है।