भोपाल । एमपी सरकार प्रदेश में लव जिहाद को रोकने के लिए कानून लाने जा रही ही है वहीं इसे लेकर सियासत भी अब चरम पर पहुंच चुकी है। लव जिहाद कानून पर मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने एक तरह से विवादित बयान दिया है। मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने लव जिहाद पर प्रस्तावित कानून पर कहा कि पाकिस्तान और आईएसआई एजेंट सीता को रूबिया में बदलने की साजिश रच रहे हैं। सीता को कब तक मरने दिया जाएगा?
विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा 'पाकिस्तान और आईएसआई एजेंट सीता को रुबिया में बदलने की साजिश करते हैं। हम कब तक सीता को रुबिया बनने देंगे, कब तक हम सीता को मरने देंगे? मुझे नरगिस और सुनील दत्त की तरह सच्चा प्यार दिखाओ।
दरअसल हरियाणा के वल्लभगढ़ में निकिता मर्डर केस के बाद देशभर से लगातार 'लव जिहाद' पर कानून बनाने को लेकर आवाजें उठ रही हैं। उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाद मध्य प्रदेश सरकार भी लव जिहाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कानून लाने की तैयारी कर रही है। इस मामले में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार जल्द 'लव जिहाद' के खिलाफ कानूनी व्यवस्था बनाएगी।