नई दिल्ली । कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली कूच कर रहे किसानों को अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर रोका गया है। यहां किसानों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया है। किसानों ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा भी प्रदर्शन के कारण बाधित है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर किसानों पर हुए एक्शन की निंदा की और लिखा कि नहीं हुआ है अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान चिड़ियों के जगने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान काले क़ानूनों के बादल गरज रहे गड़-गड़, अन्याय की बिजली चमकती चम-चम मूसलाधार बरसता पानी, ज़रा ना रुकता लेता दम! मोदी सरकार की क्रूरता के ख़िलाफ़ देश का किसान डटकर खड़ा है।
किसानों के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एस.एन श्रीवास्तव ने बयान दिया है कि गाइडलाइन्स के मुताबिक किसी भी गैदरिंग की इजाजत नहीं है। ऐसे में हमने बॉर्डर पर पुख्ता तैयारी की है. हमारी अपील है कि कोई भी नियमों का उल्लंघन ना करे।दिल्ली मेट्रो के जिन सेक्शन को दोपहर दो बजे तक बंद किया गया था, अब किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है। अब अगले आदेश तक ये सभी लाइनें बंद रहेंगी। दिल्ली से गुरुग्राम, दिल्ली से नोएडा की मेट्रो अभी नहीं चल रही है।