व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने एसपी को ज्ञापन दिया

 


संतकबीरनगर  (उ.प्र.) । धनघटा पुलिस द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है जो निन्दनीय है। उक्त बातें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जैन के नेतृत्व में व्यापारी नेताओं ने पुलिस अधीक्षक एवं अपर उप जिलाधिकारी  को मांग पत्र देकर सही जाॅच कराये जाने की मांग करते हुए कही ।



व्यापारी नेता अमित जैन ने कहा कि धनघटा पुलिस के जाॅच करने का तरीका गलत है। यदि नकली पुट्टी की बात है तो सैम्पल लिया जाता है न कि पूरे माल को जब्त किया जाता है। व्यापारियों ने पुलिस की भूमिका पर संदेह जाहिर किया है।


पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया  कि मामले की निष्पक्ष जाॅच की जायेगी। ज्ञापन देनेवालों में जिलाध्यक्ष श्रवण अग्रहरि, महामंत्री विनीत चढ्ढा, धनघटा तहसील अध्यक्ष उदय राज अग्रहरि तथा पौली के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी शामिल रहे। इस दौरान पीड़ित व्यापारी मोहम्मद अफसर भी मौजूद रहे।