पीएम ने 2024 तक हर गांव में शद्ध पानी पंहुचाने का संकल्प लिया है:बघेल

संतकबीरनगर  (उ.प्र.)।  क्षेत्रीय विधायक राकेश सिंह बघेल ने बघौली क्षेत्र के ग्राम करोंदा में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए ओवरहेड टैंक एवं वाटर सप्लाई निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। पेयजल योजना के तहत जल निगम संतकबीरनगर के सौजन्य से गांव को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु 1.35 करोड़ की लागत से तैयार होना है।



कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक जनहित की योजनाओं को पंहुचा रही है। सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा जैसे मूल भूत आवश्यकताओं का लाभ जनता को दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मेंहदावल विधानसभा को माडल विधान सभा बनाना ही लक्ष्य है।


आगे उन्होनें कहा कि पूर्व में पूर्वाचल इंसेफलाईटिस की चपेट में था जिसकी बड़ी वजह लोगों को शुद्ध पानी न मिलना था। कई बीमारियां शुद्ध पानी से ही दूर हो जायेगी। पीएम ने 2024 तक प्रत्येक गांव में शद्ध पानी पंहुचाने का संकल्प लिया है। गांव में ओवरहेड टैंक बनने से घर-घर पाईप लाईन के द्वारा शुद्ध पेयजल पंहुच सकेगा।


इस दौरान जिपंस अर्जुन चौधरी, सुशील चौधरी, विनोद पाण्डेय, सतीश सिंह, जितेंद्र चौरसिया, बालरूप कन्नौजिया, बब्लू सिंह, समीर सिंह बघेल, राधेश्याम मौर्य, गंगाधर त्रिपाठी, चंद्रशेखर, समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।