सिद्धार्थनगर (उ.प्र.) । जन कल्याण समिति ने देश व प्रदेश में हो रहे मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म तथा निर्मम हत्या के विरोध में रविवार की देर शाम डुमरियागंज में कैंडल मार्च निकाला । देश में लगातार हो रही दुष्कर्म की घटनाओं से आम जनमानस में रोष व्याप्त है।
इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली ये घटनाएं हैं, दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में आम जन मानस आहत लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध जताया। जन कल्याण समिति के सदस्यों ने न सिर्फ न्याय के प्रति अपनी जागरुकता का परिचय दिया है, बल्कि लोगों को ये सोचने पर मजबूर भी कर दिया कि वर्तमान परिवेश में हम किस समाज का निर्माण कर रहे है।
कैंण्डिल मार्च डुमरियागंज रामलीला मैदान से मंदिर चौराहे पर जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने देश व प्रदेश में बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं पर गुस्सा जाहिर करते हुए आरोपियों को फांसी देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कैंण्डिल मार्च के दौरान महिला सुरक्षा के नारे भी लगे, नारी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।
मार्च की अध्यक्षता कर रहे गौरव सोनी ने कहा कि हम चाहते हैं रेपिस्टों को ऐसी सजा दी जाए कि रेप जैसा जघन्य अपराध करने से पहले लोग हजार बार सोचें । वहीं कैंण्डिल मार्च को सम्बोधित करते हुए जन कल्याण समिति के खुनियांव ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सिंह नें कहा कि दुष्कर्मियों का कोई जातपात नहीं होता, तुच्छ मानसिकता वाले लोग हैं यह कुकृत्य करते हैं, इन्हें फांसी होनी चाहिए। दयानंद पाण्डेय ने बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए सभी समाज को एकजुट होकर आवाज उठाने की बात कही ।
इस मौके पर बृजेश पांडे, शिवा पांडे, नितेश मिश्रा,अमरमणि, वीरेंद्र पान्डेय, अनिलेश पांडे, अमित,सच्चिदानन्द, राज, राहुल मिश्रा, रामदरश, राजकुमार, पंकज उपाध्याय, मोनू दुबे, विजयपाल चतुर्वेदी,कुंदन अग्रहरि, नितिन रावत, सत्यम कसेरा,विकास अग्रहरि, अभिषेक श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम पाण्डेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।