गोदाम से सीधे उचितदर की दुकान पर खाद्यान्‍न पहुंचाया जायेगा

बस्ती (उ.प्र.)। शासन द्वारा सिंगल स्‍टेज डोर स्‍टेप डिलिवरी के अन्‍तर्गत एफ.सी.ई. गोदाम से सीधे उचितदर विक्रेताओं की दुकान तक खाद्यान्‍न उपलब्‍ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने दिया  है।



उन्होनें बताया है कि इसके तहत प्रथम चरण में पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत जनपद में विकासखण्‍ड-कप्‍तानगंज का चयन किया गया है। प्रथम चरण में कप्‍तानगंज ब्‍लाक के 65 उचितदर विक्रेताओं के यहां एफसीआई से सीधे उनकी दुकान पर खाद्यान्‍न पहुंचाया जायेगा। इसमें नवम्‍बर, 2020 में वितरण होने वाले खाद्यान्‍न की पहुंच 5 अक्‍टूबर से 30 अक्‍टूबर 2020 के मध्‍य करायी जायेगी। इस योजना के क्रियान्वित हो जाने से परिवहन व्‍यय सहित अन्‍य अनावश्‍यक खर्चों पर व्‍यय कम होगा तथा कोटेदारों को भी राहत मिलेगी।


उन्होनें बताया कि कप्‍तानगंज ब्‍लाक के कोटेदारों का रूट चार्ट तैयार कराया जा रहा है। सभी कोटेदारों की दुकान का लोकेशन भी अपडेट कराया जा रहा है। अब गोदाम से खाद्यान्‍न की निकासी होते ही सूचना कोटेदार को मोबाइल पर प्राप्‍त हो जायेगी। नामित ठेकेदार द्वारा कोटे की दुकान तक आवंटित समस्‍त खाद्यान्‍न को पहुंचाया जायेगा, जिसकी ऑनलाइन रिसीविंग मोबाइल ऐप्‍लीकेशन के माध्‍यम से कोटेदार द्वारा की जायेगी। प्रथम चरण की सफलता के बाद इसे पूरे जनपद में लागू कराया जायेगा।