बाइक व ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

बस्ती (उ.प्र.)।  हाइवे पर बाइक सवार व ट्रैक्टर की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी और पिता-पुत्र की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड गये।



घटना छावनी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर कवलपुर गांव के पास की है। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी।जिनकी पहचान सूरज उर्फ गाजू पुत्र मोतीलाल (28) व सुमित पुत्र सूरज (5)वर्ष निवासी मल्हनी थाना परशुरामपुर के रूप में हुयी है।।


सूचना पा कर मौके पर पहुँची छावनी पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सूरज के बेटे की तबीयत खराब थी। जिसको लेकर विक्रमजोत स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने के लिये गए थे और घर वापसी के समय रास्ते मे ही असमय काल के गाल मे समा गये।  परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है  पूरे गाँव मे कोहराम मचा हुआ है।