बस्ती (उ.प्र.) । सितम्बर माह राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जायेगा। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी सीडीपीओ के साथ बैठक करके प्रत्येक दिन आयोजित की जाने वाली गतिविधियों को संचालित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान डिजिटल पोषण पंचायत, पोषण वाटिका, स्तनपान, ऊपरी आहार पर विशेष बल दिया जायेगा।
उन्होंने निर्देश दिया कि इस दौरान पोषण माह में कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों की सूची तैयार कराते हुए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सैम/मैम बच्चों का चिन्हांकन किया जायेगा। पोषण माह के दौरान विभागीय कर्मचारी एवं लाभार्थी दो गज की दूरी बनाये रखेंगे, मॉस्क एवं सेनेटाइजर का नियमित प्रयोग करेंगे तथा हाथ धोते रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पर्याप्त बैठने की जगह पर ही आयोजित किया जायेगा। कोविड-19 के प्रोटोकॉल के सम्बन्ध में भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा।