संतकबीर नगर (उ.प्र.)। शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम उप जिलाधिकारी आरएन त्रिपाठी खलीलाबाद के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां पर दवाओं के रिकॉर्ड में अनियमितता की जांच करने पहुंची। टीम वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां को मिली दशाओं और उसके उपभोग का मिलान कर रही है। जांच के दौरान प्रत्येक दवाओं की प्राप्ति और उसके उपभोग का आंकड़ा इकट्ठा किया गया। स्टॉक रजिस्टर में मौजूद दवाओं का स्टोर रूम में मौजूद दवाओं से मिलान भी किया गया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां का औचक निरीक्षण किया था। जांच के दौरान उन्होंने जब स्टाक रजिस्टर और उपभोग रजिस्टर की जांच किया तो पाया कि इकोस्प्रनि, इसाइटोप्राम की टैबलेट एक दिन में 1800 और ट्राईहेक्सीनाड्रिल टैबलेट एक दिन में 1000 निकाले गए। जबकि उपभोग जरिस्टर में उन दवाओं का वितरण दर्ज नहीं था। इससे उन्हें दवाओं के वितरण में गड़बड़ी आशंका हुई तो उन्होंने दवाओं के वितरण से संबंधित अभिलेख अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी खलीलाबाद की अध्यक्षता में एसीएमओ डाक्टर मोहन और चीफ फार्मासिस्ट सीएमएसडी राम किशोर की तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच करने और जांच रिपोर्ट दो दिनों के अंदर देने का निर्देश दिया था।
इस सम्बंध में उप जिलाधिकारी आरएन त्रिपाठी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां के स्टॉक रजिस्टर और उपभोग रजिस्टर की जांच की जा रही है। जांच पूरी करके इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदया को सौंप दी जाएगी।