संतकबीरनगर (उ.प्र.) । जिले में रविवार को आई रिपोर्ट में 27 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब तक 2249 लोग पॉजिटिव मिल चुके है। जबकि 27 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।210 लोग एक्टिव है। 2012 लोग ठीक हो चुके है। 4263 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
अपर सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने बताया कि रविवार को 27 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र में 17, नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र में दो, पौली ब्लॉक क्षेत्र में दो, हैंसर बाजार ब्लॉक क्षेत्र में एक, सेमरियावां में दो, सांथा ब्लॉक क्षेत्र में एक, मेंहदावल ब्लॉक क्षेत्र में एक और बघौली ब्लॉक क्षेत्र में एक शख्स पॉजिटिव मिले है।