सन्तकबीर नगर (उ.प्र.) । पशु पालकों के लिए मुसीबत का घर बनता जा रहा है सरकार की बहुउद्देशीय पशु शेड योजना। लाभार्थी द्वारा कमजोर निर्माण होते देख या तो चुप है नही तो गाली के साथ धमकी खा रहा है । मामला विकास खण्ड मेहदावल का है ।
विकास खण्ड मेहदावल के भटभुरवा निवासी कैलाश मिश्रा को पशु शेड का लाभ मिला परन्तु कमजोर निर्माण होते देख लाभार्थी द्वारा शिकायत करने पर नाराज होकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुबेर अहमद ने चुपचाप पड़े रहो जैसा निर्माण करा रहा हूं वैसा ही पशु शेड बनेगा कहते हुए लाभार्थी कैलाश मिश्रा को हाथ पैर तोड़ देने की धमकी के साथ एक ही घर बाभन हो उजाड़ के रख दूंगा की धमकी दे रहा है ।
इस बाबत पशु शेड लाभार्थी कैलाश मिश्रा ने उपजिलाधिकारी मेहदावल को प्रार्थना पत्र के जरिये अपनी बात कहते हुए कि ब्लाक द्वारा कई लोगो के लिए पशु शेड स्वीकृत किया गया है जिसका निर्माण हम लाभार्थी स्वयं कराना चाहते थे परन्तु ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुबेर अहमद द्वारा जबरिया कराया जाने लगा । जिसमें न तो नीव की खुदाई की गयी है और न ही अव्वल ईट का प्रयोग किया जा रहा है ।
इससे पहले भी दिये गये प्रार्थना पत्र का जिक्र करते हुए लाभार्थी कैलाश मिश्रा ने लिखा है कि 7 सितम्बर को आप के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाई नही हुई । 21 सितम्बर को ग्राम प्रधान पति मुन्नीलाल व प्रधान प्रतिनिधि जुबेर अहमद द्वारा धमकी दिया जा रहा है कि मेरी ज्यादा शिकायत करोगे तो हाथ पैर तोड़ के रख दूंगा के साथ न्याय की गुहार लगाते हुए कैलाश मिश्रा ने उचित कार्यवाई करने की मांग किया है ।