सकन:जिलाधिकारी ने एकेडमी के कार्यो की प्रगति का जायजा लिया

संतकबीर नगर (उ.प्र.)। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल शनिवार की देर शाम संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर पहुंची। वहां पहुंच कर विश्व प्रसिद्ध सूफी संत कबीर की समाधि और मजार पर माथा टेका और कबीर निर्वाण स्थली पर 24 करोड़ की लागत से बन रहे संतकबीर एकेडमी के विकास कार्यो की प्रगति का जायजा लिया।



वाप्कोस संस्था द्वारा कराए जा रहे सुस्त निर्माण कार्य को देख विभाग के जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए काम में तेजी लाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद गुफा के पीछे बन रही संत कबीर एकेडमी पहुंची I जहां उन्होंने व्याख्यान हाल के अलावा अन्य कार्य को देखा और कार्य में आने वाली बाधाओं को संस्थाओं के जिम्मेदारों की परेशानियों को साझा किया और मौके पर विद्युत विभाग के अधिषाशी अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके बाद यूपीपीसीएल द्वारा सुंदरीकरण के कार्य को देखा ।


जिलाधिकारी ने कहा कि यहां कार्य करा रही संस्थाओं के बीच आपसी सामंजस्य न होने के कारण विकास में तेजी नहीं आ रही है। इसे लेकर के संस्थाओं के जिम्मेदारों साथ बैठक की गई है और एक हफ्ते के अंदर यहां की प्रगति की रिपोर्ट भेजने के लिए संस्था के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है।