बस्ती (सू.वि.उ.प्र.) । ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने का कार्य 1 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया है। उन्होने बताया कि पात्र व्यक्ति 1 अक्टूॅबर से 5 नवम्बर तक आनलाईन मतदाता सूची का फार्म भर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि आनलाईन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की जाॅच बीएलओ घर-घर जाकर 6 से 12 नवम्बर तक करेंगे। 13 नवम्बर से 5 दिसम्बर तक मतदाता सूची की कम्प्यूटरीकृत पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी। इसका प्रकाशन 6 दिसम्बर को किया जायेगा। 6 से 12 दिसम्बर तक प्रकाशित मतदाता सूची का लोग निरीक्षण कर सकेंगे।
उन्होने बताया कि 6 से 12 दिसम्बर तक मतदाता सूची के बारे में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। 13 से 19 दिसम्बर तक दावे एंव आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। उसके उपरान्त 28 दिसम्बर तक पूरक सूची की पाण्डुलिपि तैयार की जायेगी। 29 दिसम्बर को मतदाता सूची का जनसामान्य के लिए अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।