लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में लाखाें युवाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। अफसरों के साथ बैठक कर सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा मांगा है और 21 सितंबर को सभी भर्ती आयोगों की बैठक बुलाई है साथ ही उन्होंने अगले 3 महीनों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करते हुए 6 महीने के अंदर नियुक्ति पत्र बांटने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जिस तरह से यूपी लोकसेवा आयोग से होने वाली भर्तियों में पारदर्शिता होती है वह भर्तियां बिल्कुल निष्पक्ष होती हैं। इसी तरह अन्य भर्तियां भी कराई जाए। बैठक में बताया गया कि अब तक हुई बड़ी सरकारी भर्तियों में एक लाख 37 हजार पुलिस की भर्ती हो चुकी है। इसके अलावा टीचर भर्ती और एक लाख से अधिक अन्य विभागों में भर्ती हो चुकी हैं।
बता दें कि गुरुवार को युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर ट्वीट किए। वहीं, विपक्ष ने सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया।