कृषक इंटर कालेज सूदीपुर के प्राचार्य का निधन

बस्ती (उ.प्र.)। कृषक इंटर कालेज रघुराज नगर सूदीपुर के प्राचार्य और दुबौलिया ब्लाक के बेमहरी गांव निवासी 60 बर्षीय वेदमणि सिंह  की मंगलवार शाम को  हृदयगति रुक जाने से  मृत्यु हो गयी । वेदमणि सिंह के आकस्मिक मृत्यु की सूचना मिलते ही बेमहरी गांव में कोहराम मच गया और दुबौलिया क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है । वेदमणि सिंह काफी मिलनसार, हंसमुख  होने के नाते सभी के बीच लोकप्रिय थे।



प्राचार्य वेदमणि सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों मे विद्यालय के शिक्षको के साथ प्राचार्य डा हरेंद्र सिंह, शिक्षक ओम प्रकाश सिंह, ए डी एकेडमी के डाइरेक्टर श्वेतांक शेखर सिंह, मुहम्मद इद्रीश सिद्दीकी, सुरेन्द्र दूबे, मंगल प्रसाद अग्रहरि, प्रधान संघ दुबौलिया के अध्यक्ष अनिल सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक रामराज सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे ।