एक व्यक्ति पूरे परिवार एवं समाज को संक्रमित कर सकता है:जिलाधिकारी

  • कोविड-19 संक्रमण को छिपाने तथा उसकी जाॅच कराने में सहयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया जाय

  • प्रत्येक व्यक्ति अपनी जाॅच कराये और पाॅजिटिव पाये जाने पर अपना इलाज करा ले


बस्ती (उ.प्र.) । कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव में बाधा बनने वालों के विरूद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया है।



पुलिस लाईन सभागार में आयोजित कोविड-19 की साप्ताहिक बैठक में उन्होने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को छिपाने तथा उसकी जाॅच कराने में सहयोग न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया जाय।  कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति पूरे परिवार एवं समाज को संक्रमित कर सकता है। किसी एक व्यक्ति की नादानी से पूरे समाज को संक्रमित नही होने दिया जायेंगा। इसलिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जाॅच कराये और पाॅजिटिव पाये जाने पर होमआईसोलेशन एवं एल-1 हास्पिटल में अपना इलाज करा ले।


उन्होने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया है कि सहयोग न करने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल संबंधित एसडीएम को उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि मुण्डेरवा में कोविड-19 हास्पिटल पुनः शुरू किया गया है यहाॅ पर महिला मरीजो को भेजा जा सकता है। ओपेक कैली अस्पताल में केवल गम्भीर रोगियों को भेजा जायेंगा। 


जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि 17 दिन होम आईसोलेशन पूरा करने से पहले बाहर धूमता हुआ व्यक्ति मिले तो उसे एल-1 हास्पिटल में शिफ्ट करें। पिछले सप्ताह में ऐसे तीन लोगों को एल-1 हास्पिटल भेजा गया है।  कोविड-19 के मरीजो के कान्टैक्ट ट्रेसिंग कम होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया है। समीक्षा में उन्होने पाया कि पिछले 15 दिनों में 550 पाॅजिटिव मरीजो के सापेक्ष मात्र 2508 का कान्टैक्ट ट्रेसिंग किया गया है। जबकि शासन के निर्देशानुसार एक मरीज पर कम से कम 15 लोगों का कान्टैक्ट ट्रेसिंग किया जाना है।


जिला सर्विलान्स अफसर डाॅ0 सीके वर्मा ने बताया कि 21 जुलाई से जिले में कुल 95867 लोगों का टेस्ट कराया गया है। इसमें 44780 एन्टीजन, 48045 आरटीपीसीआर तथा 3042 ट्रुनेट मशीन से जाॅच किया गया है। इसमें कल 2682 पाॅजिटिव मिले है। इसमें 1388 एन्टीजन, 997 आरटीपीसीआर तथा 297 ट्रुनेट मशीन से जाॅच किए गये मरीज है। 


बैठक का संचालन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्दकिशोर कलाल ने किया। उन्होने सभी एमओआईसी एवं बीपीएम से कहा कि कान्टैक्ट ट्रेसिंग तथा उनकी जाॅच रिपोर्ट सेम डे पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि कोविड-19 पाॅजिटिव केस मिलने पर नगर क्षेत्र में नगर निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन बनाने की कार्यवाही की जायेंगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाये जाने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जायेंगी।


बैठक में सीएमओ डाॅ0 एके गुप्ता, डाॅ0 फखरेयार हुसैन, डाॅ0 सोमेश श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा, आनन्द श्रीनेत, डाॅ0 रोचस्पति पाण्डेय, डाॅ0 सुषमा सिन्हा, डाॅ0 रामप्रकाश, आलोक राय, डाॅ0 जलज तथा प्रभारी चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहें।