नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटे में हर सेकेंड में एक से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 42 लाख के पार कर गए हैं। राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 70 हजार से अधिक मरीज या तो स्वस्थ हुए या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 90,802 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कोविड-19 मरीजों की संख्या 42 लाख के पार चली गई है जबकि इनमें से 32,50,429 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद देश में स्वस्थ होने की दर सोमवार को 77.30 प्रतिशत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के कुल मामले 42,04,613 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 1,016 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 71,642 हो गई है। कोविड-19 से मरने वालों की दर और घटकर 1.70 प्रतिशत हो गई है।
आपको बता दें कि 40 लाख से अधिक मामलों के साथ भारत कल ही पूरे विश्व में दूसरे स्थान के करीब पहुंच गया। संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर था। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 6149289 पर पहुंच गई है और अब तक 186786 लोगों की इससे जान जा चुकी है। संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 40.96 लाख के पार पहुंच गई थी और इसके साथ ही भारत ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
देश में 8,82,542 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो कुल मामलों का 20.99 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी। भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक छह सितंबर तक कुल 4,95,51,507 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 7,20,362 नमूनों की जांच रविवार को की गई।