बस्ती (उ.प्र.)। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में 15 सितंबर को दस बजे से बस्ती सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित होगा। उक्त जानकारी एसडीएम सदर ने दी है।
एसडीएम सदर ने बताया है कि शासन द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सभी को मास्क लगाना अनिवार्य होगा तथा वे नियमित रूप से अपने हाथों को धोते रहें या सैनिटाइज करते रहेंगे। इसी प्रकार भानपुर में एडीएम, रुधौली में सीडीओ तथा हरैया में सी आर ओ की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन होगा। जिसमें लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लागू होने के बाद से यह पहला तहसील दिवस होगा।