बस्ती:रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दरोगा गिरफ्तार

 



बस्ती (उ.प्र.)। जनपद के लालगंज थाने में तैनात दरोगा विजय प्रताप यादव को गोरखपुर की एन्टी करप्शन टीम ने  बुधवार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।


ज्ञातव्य हो कि  लालगंज थाने के बानपुर निवासी उमेश चौधरी समेत चार लोगों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज था। इस मुकदमें की विवेचना एसआई विजय प्रकाश यादव को सौंपी गई थी। मुकदमे से शिकयतकर्ता और उसके परिजनों का नाम हटाने के एवज में दरोगा 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था । पीड़ित जब काफी परेशान हो गया तो उसने इसकी शिकायत गोरखपुर एन्टी करप्शन में किया, जिसके बाद दरोगा को रिश्वत देने के पहले एन्टी करप्शन टीम मौके पर पहुंची, रिश्वत देते समय एन्टी करप्शन की टीम ने दारोगो को रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े गए दरोगा पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही  उसे निलंबित कर दिया गया है।