बस्ती:दो वाहन चोर, कबाड़ी सहित गिरफ्तार

बस्ती  (उ.प्र.) । पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामपाल यादव, प्रभारी स्वाट राजकुमार पाण्डेय ,SOG प्रभारी मृत्युजंय पाठक की संयुक्त टीम ने दो सक्रिय वाहन चोर व चोरी के पार्ट्स के खरीदने वाले कबाड़ी को हरदिया तिराहा से गिरफ्तार किया। 



गिरफ्तार राहुल कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी बड़ेबन हवेली खास थाना पुरानी बस्ती, अमर कुमार पुत्र गुरू प्रसाद गुप्ता उर्फ साधु निवासी बडेबन मड़वानगर थाना कोतवाली, दिनेशचन्द्र पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम बारीडिहा थाना महुली जनपद संतकबीर नगर हा0मु0 हर्दिया चौराहा थाना कोतवाली जनपद बस्ती (कबाड़ी ) शामिल है। इनकी निशान देही पर पुलिस ने 04 अदद मोटर साइकिल टायर मय एलाविल रिम सहित , 20 अदद मोटर साइकिल एलाविल रिम बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त राहुल कुमार के खिलाफ थाना कोतवाली बस्ती में तीन मुकदमे पंजीकृत है ।


गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले स्थान से गाड़ियों में मास्टर चाभी लगाकर गाडी चुरा लिया जाता है और गाडी व उनके पार्ट को अलग-अलग करके कबाड़ी दिनेश चन्द्र के दूकान हरदिया चौराहा पर बेच दिया जाता था | हम लोगों द्वारा विगत माह में कुल 18 गाड़ी चुराया गया था जिसमें से 4 गाड़ी का पार्ट नहीं खोल पाए थे, शेष गाडी का पार्ट्स खोलकर उक्त कबाड़ी को बेच दिया था | हम लोग इसलिए गाडी का पार्ट खोलकर बेचते हैं कि ताकि पकडे ना जा सके।