बस्ती (उ.प्र.) । जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 45 नए संक्रमित पाए गए हैं। जिले अब कुल संख्या 2975 हो गई है। अब तक 60 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 386 बताई गई है। 36 पॉजिटिव की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 2529 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले से अब तक 95,285 लोगों का श्वाब जांच के लिए भेजा जा चुका है। इसमें 94,096 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 91,060 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है, जबकि 2975 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। प्रशासन को अब भी 1189 की रिपोर्ट का इंतजार है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी से सतर्कता बरतने की अपील की है। कहा है कि कोरोना से बचने के लिए प्रोटोकाल का पालन जरूर करें। जरूरी न हो तो घर में ही रहें। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। घर से निकलते समय मुंह व नाक जरूर ढक लें, जिससे वायरस के प्रभाव से बचा जा सके।जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि बाजार खोल दिए गए हैं, मगर लोग खुद को बचाकर अपना काम करें, जिससे कोरोना संक्रमण से बच सकें।