बलरामपुर:जोरदार धमाका, छत व दीवारें धवस्त, एक की मौत









बलरामपुर (उ.प्र.) । जिले में कोतवाली  क्षेत्र के गदुरहवा मोहल्ला निवासी बबलू पुत्र मोहम्मद इकबाल के घर सोमवार सुबह जोरदार धमाका हुआ जिसमें बबलू के घर की छत व दीवारें गिरकर धवस्त हो गई। मलबे के नीचे दबकर एक किशोर की मौत हुई है। करीब दर्जनभर मकानों के छत व दीवारों में दरार आ गई है। खिड़कियों के शीशे टूट कर बिखर गए।  पड़ोस में रहने वाली मां-बेटी दीवार गिरने से बुरी तरह जख्मी हुई है।


बबलू पुत्र मोहम्मद इकबाल का कहना है कि उसके घर रसोई गैस सिलेंडर फटने से हादसा हुआ है जबकि मोहल्ले के लोग घर में आतिशबाजी का सामान बनाने के दौरान विस्फोट होने की बात कह रहे हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।


कोतवाली  क्षेत्र के गदुरहवा मोहल्ला की आबादी काफी घनी है। सुबह हुए विस्फोट से पूरा मोहल्ला  दहल गया। धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज करीब 3 किलोमीटर दूर तक सुनी गई।  धमाके के बाद नगर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। 


सीओ सिटी मनोज कुमार ने बताया कि मौके पर इकौना जिला श्रावस्ती निवासी 16 वर्षीय ननकने की मौत हुई है जो कि बबलू का रिश्तेदार बताया गया है मामले की जांच की जा रही है।