अन्‍त्‍योदय तथा पात्र गृहस्‍थी कार्डधारकों को नि:शुल्‍क वितरण

बस्ती (उ.प्र.) । शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार माह-सितम्बर, 2020 के द्वितीय चक्र का खाद्यान्न वितरण 21 तारीख से प्रारंभ है, जो 30 तारीख तक किया जायेगा। इसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजनान्‍तर्गत अन्‍त्‍योदय तथा पात्र गृहस्‍थी कार्डधारकों को नि:शुल्‍क वितरण किया जायेगा । इस बार खाद्यान्न के साथ दो माह का चना एक साथ दो किलोग्राम नि:शुल्क मिलेगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने दी है।



जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया है  कि प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजनान्‍तर्गत अन्‍त्‍योदय तथा पात्र गृहस्‍थी योजना के सभी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 3 किग्रा0 गेंहू व 2 किग्रा0 चावल नि:शुल्‍क वितरित कराया जायेगा। इसी के साथ 2 माह का एक साथ प्रति कार्ड 2 किग्रा चने का वितरण भी नि:शुल्‍क किया जायेगा। इस हेतु कार्डधारकों से कोई शुल्‍क नहीं लिया जायेगा। 


उन्होंने बताया है कि सभी उचितदर विक्रेताओं व कार्डधारकों द्वारा सोशल डिस्‍टेंसिंग का पूर्णतया पालन किया जायेगा। मास्‍क, गमछा, दुपट्टा इत्‍यादि से मुंह ढंककर ही खाद्यान्‍न का वितरण किया जायेगा।


जिला पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र ने बताया है कि राशन कार्ड पोर्टबिलिटी के अन्‍तर्गत कार्डधारक किसी भी उचितदर विक्रेता के माध्‍यम से अनुमन्‍य मात्रा के अनुसार अंगूठा लगाकर खाद्यान्‍न प्राप्‍त कर सकते हैं। यदि किसी विक्रेता द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया जाता है, तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।