सिद्धार्थ नगर (उ.प्र.) । सोमवार को भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत शुकाला जोत में बनने वाले मंगल भवन (विवाह घर) के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया है।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला संगठन महामंत्री व विधायक डुमरियागंज के कार्यालय प्रभारी संजय मिश्रा ने आज शुकाला जोत में विवाह घर के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
कार्यालय प्रभारी संजय मिश्रा ने कहा कि इस विवाह घर विधायक निधि से करीब 11 लाख 30 हजार के लागत से बनेगा। जिससे गांव के लोग अपने लड़कियों (विवाह घर) के लिए उपयोग में ला सकेंगे । इस कार्यक्रम में ब्लाक प्रभारी भनवापुर अशोक पाण्डेय,सज्जन श्रीवास्तव प्रधान प्रतिनिधि, विवेक श्रीवास्तव,कनिकराम वर्मा,फूलचंद चौधरी,उदय तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।