संतकबीरनगर (उ.प्र.) । शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने किसानों को गुणवत्ता युक्त समस्त प्रकार के उर्वरक को पीओएस मशीन से निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने हेतु तीनों तहसीलों में एक साथ उर्वरक दुकानों पर छापा की कार्यवाही की गई ।
उप जिलाधिकारी खलीलाबाद राजनारायण त्रिपाठी एवं जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा ने बघौली क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केंद्रो पर छापा की कार्यवाही की गई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि साधन सहकारी समिति तिलाठी द्वारा पीओएस मशीन, स्टॉक एवम बिक्री पंजिका अवलोकित नहीं कराने साधन सहकारी समिति सिहटिकर की समिति बंद कर चले जाने के कारण, प्रहलाद मौर्या खाद भंडार सिहटिकर के पीओएस स्टॉक एव मौके पर उपलब्ध स्टॉक में अंतर के कारण उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया।
उन्होने बताया कि अंश खाद भंडार, मनोज कुमार फर्टिलाइजर बखिरा, कन्हैया खाद भंडार बखिरा, किसान ट्रेडिंग कंपनी भडारी, शिव शक्ति ट्रेडर्स भडारी का निरीक्षण किया गया। साथ ही सिंगल सुपर फास्फेट के 2 नमूने गृहीत किए गए।
इसी प्रकार तहसील धनघटा में उप कृषि निदेशक एवं उप जिलाधिकारी धनघटा प्रमोद कुमार, तहसील मेहदावल में उप जिलाधिकारी नवीन श्रीवास्तव एव भूमि संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में छापा की कार्यवाही की गई। जिलाधिकारी ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि किसान को उनकी भूमि की जोत के अनुसार ही उर्वरक की बिक्री करेंगे, किसान का आधार कार्ड प्राप्त कर पीओएस मशीन से निर्धारित मूल्य पर बिक्री करेंगे और किसान को पीओएस मशीन से कटी रसीद देंगे।