सिद्धार्थ नगर (उ.प्र.) । सदर थाना क्षेत्र के नौगढ़- बांसी मार्ग पर स्थित सनई पेट्रोल पंप के पास सवारियों से भरी टैंपो को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में टैंपो सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग जख्मी हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के गड़ाकुल गांव निवासी उमेश रोज की तरह से मंगलवार सुबह टैंपो लेकर निकला था। वह रास्ते में सवारियों को उठाता हुआ नौगढ़ आ रहा था। अभी बांसी- नौगढ़ मार्ग पर स्थित सनई पेट्रोल पंप के पास पहुंचा ही था कि सामने आकर पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादस में टैंपो में सवार चिल्हिया थाना क्षेत्र में सेमरियांव गांव निवासी अबूबकर (25 वर्ष) पुत्र इसहाक की मौत हो गई। इसके अलावा इलाज के लिए आ रही राजकुमारी (30 वर्ष) पत्नी रामबेलास, मीरा (30 वर्ष) पत्नी अरविंद, सरोज (27 वर्ष) पत्नी डब्लू और उसकी ढ़ाई वर्षीय पुत्री जख्मी हो गई। अचेत अवस्था में पड़ी एक घायल महिला के बैग से मिले एटीएम कार्ड के मुताबिक उसकी पहचान रंजिता (30) निवासी टिकुर थाना खेसरहा के रूप में की गई है। उसके साथ एक तीन वर्ष का बच्चा भी जख्मी हुआ है। इसमें दो बच्चों और चालक उमेश को छोड़कर सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
एसओ सदर राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम में मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया । वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पिकअप चालक पुलिस हिरासत में हैं।