संतकबीरनगर (उ.प्र.) । संतकबीर नगर स्टेडियम परिसर में शनिवार को उप क्रीडा अधिकारी एवं खिलाड़ियो ने स्व0 मेजर ध्यान चंद जयंती मनाया । इस अवसर पर उप क्रीडा अधिकारी अमित कुमार एवं खिलाड़ियो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजलि दिया और उनके कला को याद करते हुए सीखने का संकल्प लिया।
उप क्रीडा अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि हाकी के महान जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। स्व0 ध्यान चंद ने दुनिया में एक अलग पहचान बनाते हुए हाॅकी खेल को नया स्वरूप दिया।
उन्होंने खेल विभाग के नीतियों एवं प्रचलित योजनाओं के बारे में विस्तार से खिलाड़ियों में जागरूकता एवं रुझान के बारे में बताया जिससे कि भविष्य में जनपद के खिलाड़ी बालक एवं बालिका अपने जनपद का नाम रोशन करें।