संतकबीरनगर:कोरोना से एक की मौत, 18 नए पॉजिटिव मिले

 


संतकबीरनगर (उ.प्र.) ।  कोरोना संक्रमित वृद्ध की मंगलवार को बस्ती के कैली अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं सेमरियावां सीएचसी में तैनात तीन कर्मी समेत 18 लोग कारोना पॉजिटिव मिले हैं। पूर्व में पॉजिटिव मिले 35 लोग ठीक होकर घर चले गए। अब तक 1600 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। 17 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।



अपर सीएमओ डॉक्टर मोहन झा ने बताया कि मेंहदावल क्षेत्र के रहने वाले कोरोना संक्रमित वृद्ध की मंगलवार को कैली अस्पताल में मौत हो गई। 15 अगस्त को वृद्ध की तबीयत बिगड़ी थी तो जिला अस्पताल लाया गया था। जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। उसी दिन उनको बस्ती के कैली अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वृद्ध का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के अनुसार होगा। मंगलवार को 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें सीएचसी सेमरियावा में तैनात तीन कर्मी पॉजिटिव मिले हैं।


खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र में नौ, नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र में एक, सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र में दो, बेलहर कला क्षेत्र में पांच और हैंसर बाजार ब्लॉक क्षेत्र में एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अब तक 1600 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। जबकि 17 संक्रमित की मौत हो चुकी है। 256 एक्टिव केस है। 1327 लोग ठीक हो चुके हैं। 795 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 1953 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।