संतकबीरनगर:एआरटीओ सहित 32 कोरोना पाजिटिव

संतकबीरनगर (उ.प्र.) । कल रविवार को जिले में आई रिपोर्ट में 32 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सबसे अधिक 12 संक्रमित खलीलाबाद ब्लाक में हैं। इसकी पुष्टि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रशासन डा. मोहन झा ने की है। 



जिले में तैनात एआरटीओ भी कोरोना की गिरफ्त में आ गए हैं।  जिले में मगहर पुलिस चौकी का एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया हैं। शहर से सटी छोटी पटखौली में आठ संक्रमित रोगी पाए गए हैं। इसके अलावा बरी, भरोहिया, पश्चिमी बंजरिया और फेरसा में एक-एक कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं।


इसी प्रकार बघौली ब्लाक के अजगरा में तीन लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। बेलहरकला पीएचसी पर तैनात बीपीएम कोरोना के गिरफ्त में आ गए हैं। इसके अलावा अस्पताल के एलटी और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हैंसर ब्लाक में छह लोग कोरोना की गिरफ्त में हैं। इसमें से बड़गों में चार और लहुरेगांव में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं।