सन्तकबीर नगर (उ.प्र.) । थाना महुली पुलिस ने बुधवार को गौरा मोड़ के निकट घेराबन्दी करके चोरी की बाइक के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने लोडेड कट्टा, एक अदद जिंदा कारतूस व बैट्री बरामद किया है।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की भोर पुलिस टीम क्षेत्र गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि दो आपराधिक प्रवृत्ति के युवक बाइक से किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम गौरा गांव के समीप मोड़ पर घेराबन्दी किया। सामने से बाइक पर दो युवक आते दिखे और पुलिस को खड़ा देख बाइक मोड़ कर भागने लगे। दोनों हड़बड़ाकर बाइक लेकर गिर गए। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जब बाइक समेत कागजात मांगा गया तो नही दिखा सके बताया कि बाइक चोरी की है। सदिग्ध देख जामा तलाशी ली गई तो एक युवक के कमर में खोसा हुआ लोडेड 315 बोर का कट्टा, अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो युवकों का नाम क्रमश सूर्य प्रताप उर्फ सूरज पाण्डेय पुत्र अश्वनी पाण्डेय निवासी गौरा व सुजुकी पुत्र झिनकान हरिजन ग्राम गोरयाघाट के रहने वाले है। थाना महुली पर मु0अ0सं0 270/2020 धारा 41/411/413 भादवि मु0अ0सं0 269 /20 धारा 3/7/5 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।