संतकबीरनगर:भोजपुरी फिल्म जिनगी के संघर्ष की घोषणा

संतकबीरनगर (उ.प्र.) । पूर्वांचल की माटी ने फिल्मी दुनिया को ऐसे कई कलाकार दिए हैं जिनकी दमदार अदाकारी के किस्से आज भी लोगों के बीच में सुने जाते हैं। पूर्वांचल की माटी में जन्में लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ फिल्म के रुपहले पर्दे पर भी दमदार प्रदर्शन कर अपना लोहा बनवाया है। यह बात फिल्म डायरेक्टर जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू गुप्ता ने कही ।



बुधवार को जनपद संत कबीर नगर के जिला मुख्यालय के एक होटल में सुरभि माधव इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही तीसरी भोजपुरी फिल्म जिनगी के संघर्ष का जोरदार आगाज हुआ। प्रेस वार्ता के दौरान निर्माता- निर्देशक सहित फिल्म के कलाकारों ने बड़ी बेबाकी से  अपने विचार रखें और सवालों का जवाब दिया।


बस्ती जनपद से निकलकर कई सफल फिल्मों को अपने लेखन/निर्देशन से सफल बनाने वाले डायरेक्टर जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू गुप्ता ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे डॉ0 बी0 एम0 राय की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि डॉक्टर बी एम राय पेशे से डॉक्टर हैं मगर जब वह किसी किरदार को निभाते हैं तो संपूर्ण रूप से उस किरदार के हो जाते हैं। 


निर्माता एक्टर डाक्टर बीएम राय ने कहा कि फिल्म बाप बेटे के रिश्ते पर आधारित है। जो पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म होगी। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, कॉमेडी, इमोशंस देखने को मिलेगा। हम सभी का प्रयास है कि यह फिल्म यादगार फिल्म बने।


डॉक्टर बीएम राय ने बताया कि लगातार अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले राकेश मिश्रा और आकांक्षा दुबे फिल्म के हीरो हीरोइन होंगे। मनोज टाईगर, नीलम पांडेय, कृष्णा, चंद्रमुखी मौसम, दिव्या, ज्योति मिश्रा, पीयूष श्रीवास्तव, विजय भी फिल्म के प्रमुख चेहरे होंगे। प्रोडक्शन मैनेजर अमित कश्यप, अमित चैरसिया, लाइन प्रोड्यूशर धीरज उर्फ प्रिंस श्रीवास्तव की देख रेख में फिल्म का निर्माण होगा।