सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा पंचायत भवन का शिलान्यास

 बस्ती(उ.प्र.) ।  सांसद हरीश द्विवेदी ने बस्ती सदर विकास खण्ड के हवेली खास ग्राम पंचायत में पंचायत भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिये प्रतिबद्ध है। कोरोना संकट काल में पंचायत भवन के निर्माण से जहां श्रमिकों को रोजगार मिलेगा वहीं भवन के बन जाने से ग्रामीणों को अनेक प्रकार की सुविधायें प्राप्त होंगी।



इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजय सिंह चौहान ने सांसद और उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये कहा कि पंचायत भवन का निर्माण हो जाने से क्षेत्र की जनता को कई लाभ मिलेगी। सचिव अनुरोध कुमार श्रीवास्तव ने सांसद हरीश द्विवेदी को योजना की जानकारी देने के साथ ही स्वरचित काव्य संग्रह ‘ जिन्दगी के साज पर’ की प्रति भेंट किया।


शिलान्यास अवसर पर डीसी एनआरएलएम रामदुलार, उमेश चन्द्र श्रीवास्तव आदि ने पहल को सराहनीय बताया। शारीरिक दूरी का पालन करते हुये हुये शिलान्यास कार्यक्रम में अरूणेश पाल, राकेश पाण्डेय के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।